खुद को पहचानो
~ डॉ रवि शंकर मिश्र 'राकेश'
********
आइए , सभी एक साथ आइए !
संगठन बनाइए! संगठन बनाइए !!
खुद आगे बढ़िए नई राह गढ़िए,
अपने समाज को आगे बढाइए l
जन- जन में प्रेम की गंगा बहती जाए,
संघीय शक्ति का सब जश्न मनाइए l
वो काम जो अब तक सफल हो न सका,
करके जग में, कोई नया छाप छोड़ जाइए l
सफलता मिलेगी निश्चित एकता बनाने में,
घर जाकर लोगों का हौसला बढाइए l
एक दिन मेहनत जरूर रंग लाएगी,
पहचान जग में आप ऐसी बनाइए l
पूर्वजों का आशीर्वाद भी मिल जाएगा,
कर्मपथ पर अपनी पहचान बनाइए l
प्रेम,सद्भाव और भाईचारे का दीप जलाकर ,
हर किसी के दिलों में जगह खास बनाइए l
पताका यश कीर्ति का जग में फैलता जाए,
खुशहाल, समृद्ध प्यार भरा माहौल बनाइए l
अपनी ताकत को पल में सारी दुनिया जाने,
नाम हो जग में वो खास पहचान बनाइए l
जो दशकों तक लिप्त रहे निज - स्वार्थ में,
समाजभंग रत स्वार्थी लोगों को दूर भगाइए l
दुःख दर्द से जब कोई अपना कराह रहा हो ,
उसकी मदद करने को तब उसके द्वार जाइए l
कोई व्यथित कराह रहा हो अगर पीड़ा से ,
हो सके तो दर्द बांटें , पर मजाक ना उड़ाइए l
शुकुन मिलेगी आजीवन बांट कर खुशियाँ,
हर दिन होली, दसहरा और दिवाली मनाइये l
आप हो दहकता हुआ आग का शोला,
अपनी खुद की एक नई पहचान बनाइए l
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com