ब्राह्म-दण्ड उठाओ
"""""""""""""""""""
जागो बंधु, ब्राह्म-दण्ड उठाओ,
तेरे सामने तेरा अपना खड़ा है l
शत्रुओं की फ़ौज बहुत बड़ा है,
तेरा घर चहूँ ओर से घिरा है l
जागो,अपना कर्तव्य निभाओ l
जागो बंधु, ब्राह्म-दण्ड उठाओ ll
ब्राह्म-दण्ड के तीव्र वेग से,
तोड़क शक्तियाँ मिट जायेगी l
कौन है अपना कौन पराया,
सामने सबको दिख जायेगी।
जागो,अपना कर्तव्य निभाओ l
जागो बंधु, ब्राह्म-दण्ड उठाओ ll
मन में भारी अपराध बोध न हो,
इस बार थोड़ी सी चुक न हो l
छोड़ निराशा आगे को देखो,
कहीं अंदर में बैठा चोर न हो l
जागो,अपना कर्तव्य निभाओ l
जागो बंधु, ब्राह्म-दण्ड उठाओ llदिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com