Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

ब्राह्म-दण्ड उठाओ

ब्राह्म-दण्ड उठाओ

          ~ डॉ रवि शंकर मिश्र "राकेश"

              """""""""""""""""""
जागो बंधु, ब्राह्म-दण्ड उठाओ, 
तेरे सामने तेरा अपना  खड़ा है l
शत्रुओं की फ़ौज बहुत बड़ा है, 
तेरा घर चहूँ ओर से घिरा है l

जागो,अपना कर्तव्य निभाओ l
जागो बंधु, ब्राह्म-दण्ड उठाओ ll

ब्राह्म-दण्ड के तीव्र वेग से, 
तोड़क शक्तियाँ मिट जायेगी l
कौन है अपना कौन पराया, 
सामने सबको दिख जायेगी।

जागो,अपना कर्तव्य निभाओ l
जागो बंधु, ब्राह्म-दण्ड उठाओ ll

मन में भारी अपराध बोध न हो, 
इस बार थोड़ी सी चुक न हो l 
छोड़ निराशा आगे को देखो, 
कहीं अंदर में बैठा चोर न हो l 

जागो,अपना कर्तव्य निभाओ l
जागो बंधु, ब्राह्म-दण्ड उठाओ ll
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ