लोकतंत्र की सारी मर्यादा को तार तार कर दिया
पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता राकेश कपूर ने व्यान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की सीढ़ियों पर शीश झुकाते हुए उसे लोकतंत्र का मंदिर कहा था। आज उनके दल ने उसी लोकतंत्र की सारी मर्यादा को तार तार कर दिया है।
राकेश कपूर ने कहा कि स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य थे। बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार बन गए। विवाद हुआ कि राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत राज्यसभा सदस्य किसी राजनीतिक दल का मेंबर नहीं बन सकता। भाजपा ने राज्यसभा से उनका इस्तीफा करवा दिया। वे बंगाल चुनाव में तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाब लड़ कर बुरी तरह हारे।
कांग्रेस नेता राकेश कपूर ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्या ? राष्ट्रपति ने उन्हें दोबारा उसी सीट पर राज्यसभा सदस्य मनोनीत कर दिया। स्वपन दासगुप्ता अप्रैल, 2022 तक का अपना बचा कार्यकाल पूरा करेंगे।
ज्ञात हो कि स्वपन दास गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार रहें है लेकिन उन्होनें ने पार्टी विशेष के लिए अपनी सारी प्रतिष्ठा को भी तार -तार कर दिया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com