Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सरदार वल्लभ भाई पटेल,एक प्रेरणापुंज विराट व्यक्तित्व

सरदार वल्लभ भाई पटेल,एक प्रेरणापुंज विराट व्यक्तित्व

रियासती एकीकरण सूत्रधार,
अखिल भारतीय सेवा प्रेरक ।
महनीय भूमिका स्वतंत्रता संघर्ष,
जन्म भूमि हित सेवा उत्प्रेरक ।
चाणक्य असहयोग सत्याग्रह सह,
भारत छोड़ो आंदोलन कृतित्व ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल,एक प्रेरणापुंज विराट व्यक्तित्व ।।


आलोच्य अनुग्रह संविधान निर्माण,
मौलिक अल्पसंख्यक अधिकार बिंदु ।
विलय प्रयास पांच सौ पैंसठ प्रांत,
अंतःकरण राष्ट्र एकता सिंधु ।
वंदनीय उपमा लौह पुरुष,
हर कदम राष्ट्रवाद सोच जनित्व ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल,एक प्रेरणापुंज विराट व्यक्तित्व ।।


उद्घोष एक भारत श्रेष्ठ भारत,
राष्ट्र एकता संकल्प हमारा ।
सक्रिय भागिता सत्याग्रह,
स्वर ओज कृषक जयकारा ।
अति उत्तम सरदार अलंकरण,
प्रदत्त पुनीत बारडोली मातृत्व ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल,एक प्रेरणापुंज विराट व्यक्तित्व ।।


शोभा प्रथम गृहमंत्री उप प्रधानमंत्री,
अखंड भारत निर्माण परम ध्येय ।
विभाजन काल मंगलमय भागिता ,
प्रतिष्ठा छवि लौह पुरुष अजेय ।
एक सौ पचासवीं जयंती बेला,
सर्व संकल्प राष्ट्र सुरक्षा अस्तित्व ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल,एक प्रेरणापुंज विराट व्यक्तित्व ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ