कोरोना काल में शाकद्वीपीय समाज के अनाथ हुए बच्चों एवं विधवाओं की सहायता हेतु परिचर्चा का आयोजन |
आज सूर्य पूजा परिषद की ओर से ऑनलाइन परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया मीटिंग की अध्यक्षता परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुमन मिश्र ने की | परिचर्चा में बोलते हुए संरक्षक ज्ञानवर्धन मिश्र ने आज कोरोना काल में समाज को हुई क्षति पर चर्चा की उन्हों ने बतायाकि इस काल में कई लोग कालकलवित हुए है अगर उनके परिवारों को हम सब सहायता कर ते है तो उनके प्रति सच्ची श्रधान्जली होगी| डॉ अजित पाठक ने कहा कि किसी भी प्रकार के क़ानूनी सहायता के लिए हम हमेशा तैयार है | कौशलेन्द्र मिश्र ने कहाकि हम सब पहले पीड़ितों की सूचि उपलब्ध करें और उन्हें सहायता करने का कार्य करें| बिमल मिश्र ने कहाकि हमारा समाज एक खुद्दार समाज है जो मदद कर देता है परन्तु लेने नहीं आता इसलिए हमें बिना किसी शोर के पीड़ितों की मदद करनी होगी| रमाकांत मिश्र ने कहाकि हम सब आज से ही सूचि तैयार करने में लग जाते है और पीडितो की पहचान कर उनके लिए कार्य प्रारम्भ करते है |
मीटिंग में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि :-
1. कोरोना काल में शाकद्वीपीय समाज के अनाथ हुए बच्चो के देखभाल के लिए कार्य करना एवं उन्हें सरकारी योजनाओ से जुडवाना |
2. समाज की वैसी महिलाएँ जो कोरोना काल में विधवा हुई हो उन्हें समाजिक सुरक्षा का लाभ दिला कर उनकी मदद करना |
3. समाज की गरीब बच्चियों के विवाह के लिए एक पुस्तिका तैयार करना|
4. आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उसके प्रचार प्रसार पर कार्य करना एवं शोध कार्य को बढ़ावा देने हेतु कार्य करना |
पीडितो की सूचि तैयार करने और उसपर समुचित करवाई करने हेतु परिषद के महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र को अधिकृत किया गया एवं उनके साथ कौशलेन्द्र मिश्र ,चंद्रकांत मिश्र, डॉ अजित पाठक एवं रमाकांत मिश्र सहभागी की भूमिका में रहेंगे और सम्पूर्ण कार्य परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुमन मिश्र एवं संरक्षक श्री ज्ञानवर्धन मिश्र की देख रेख में सम्पन्न होंगे इसके लिए परिषद की बैठक प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाएगी |दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com



0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com