मुसाबनी थाना में पदस्थापित सिपाहीं पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप , एसएसपी से शिकायत करने पहुंची पीड़िता
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना अंतर्गत काशीदा गांव निवासी 31 वर्षीय युवती ने मुसाबनी थाना में एलटी ऑपरेटर पे पद पर कार्यरत प्रेम चंद मुर्मू पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है . इस मामले को लेकर पीड़िता एसएसपी से मिलने पहुंची . पीड़िता ने बताया कि पड़ोस के गांव तुलग्राम के रहने वाले प्रेम चंद से काफी पुरानी जान पहचान है . अप्रैल 2021 में ही में वे दोनो फिर से मिले . वह घाटशिला के एक नर्सिंग होम में नर्स का काम करती है जबकि प्रेम चंद मुसाबनी थाना में पदस्थापित है . प्रेम चंद से जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वह शादी करने के बहाने 5 जून को घाटशिला आकर शादी करने की बात कहकर ले गया इसी बीच वह उसे बुनुडीह के जंगल ले गया . जंगल में रुकने की बात पूछने पर प्रेम ने उसे बताया कि जिस मंदिर में उसे शादी करनी है उसी मंदिर में उसके गांव वाले आए है . दोनो वहीं पर रुक गए . जंगल में ही प्रेम से शारीरिक संबंध बनाया . देर शाम उसने कहा की अब वो दोनो पति पत्नी बन गए है इसलिए वो अपने घर चली जाए . रात होने पर वह उसे जंगल में ही छोड़कर चला गया . रात 10 बजे बुनुडीह गांव के लोग आए और सारी जानकारी ली . दूसरे दिन 6 जून को गांव के प्रधान कुतलू मार्डी ने प्रेम के पिता बाड़हा मुर्मू को बुलाया . प्रेम के पिता ने कहा की उसका बेटा कहां है उसे नही मालूम . जिसके बाद उसने कोवाली थाना में मामले की लिखित शिकायत कर दी . अब पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है .
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com