
हार न जाना
उषा श्रीवास्तव
धीरज रखना हार न जाना
कोरोना को हराना है,
मिलजुल कर हम साथ रहेंगे
प्रीत की रीत निभाना है ।
छीन रहा है ये महामारी
हमसे हमारे अपनों को,
अपने भी बचना है हमको
अपनों को भी बचाना है।
धीरज रखना,,,,,,,,,,,,,,,
कोरोना को,,,,,,,,,,,,,,,,
चाहे लहर कोई भी आये
संयम हमें बरतना है,
मास्क पहनकर दूरी रखना
मानव सेवा करना है ।
धीरज रखना,,,,,,,,,,,,,,,,
कोरोना को,,,,,,,,,,,,,,,,,
बडे- बडे विपत्ति आपदा
हमने हॅस-हॅस के झेला,
देश पडा है संकट में अब
धैर्य न हमको खोना है ।
धीरज रखना,,,,,,, ,
कोरोना को ह,,,,,,,,,,,,,
मुजफ्फरपुर, बिहार
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com