Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वरिष्ठ पत्रकार एस.एन. श्याम को ‘कर्मयोगी सम्मान–2025’, केंद्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने किया सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार एस.एन. श्याम को ‘कर्मयोगी सम्मान–2025’, केंद्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने किया सम्मानित

📍 पटना/बोधगया | 📅 18 दिसंबर 2025 | ✍️ संवाददाता

देश के वरिष्ठ पत्रकार, आध्यात्मिक चिंतक एवं पीठाधीश्वर श्यामनाथ सिंह (एस.एन. श्याम) को पत्रकारिता, आध्यात्मिक विज्ञान के समन्वय, व्यवस्था परिवर्तन, चरित्र निर्माण तथा शांति व्यवस्था के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “कर्मयोगी सम्मान–2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान केंद्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी द्वारा प्रदान किया गया।

यह सम्मान समारोह बोधगया के सिरपुर स्थित बोधी ट्री विद्यालय परिसर में आयोजित आचार्य कुल के त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान संपन्न हुआ।
आचार्य कुल के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मान समारोह

16 से 18 दिसंबर तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आचार्य कुल के अध्यक्ष एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के पूर्व प्राक्कटन कुलपति आचार्य धर्मेंद्र भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने केंद्रीय महिला आयोग की सदस्य के साथ मिलकर एस.एन. श्याम सहित देशभर से आए आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया।

सम्मान के रूप में सभी चयनित पत्रकारों को सम्मान-पत्र, प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनके सामाजिक, बौद्धिक एवं नैतिक योगदान की सराहना की गई।
अराजनीतिक और अहिंसक विचारधारा का मंच है आचार्य कुल

राष्ट्रीय संगठन आचार्य कुल की स्थापना विनोबा भावे द्वारा की गई थी। यह संगठन एक अराजनीतिक, अहिंसक एवं असांप्रदायिक व्यासपीठ के रूप में समाज में नैतिक मूल्यों, संवाद और शांति की स्थापना हेतु सतत कार्यरत है।
सकारात्मक एवं स्वस्थ पत्रकारिता पर हुआ मंथन

त्रिदिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन आचार्य कुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ की ओर से सकारात्मक और स्वस्थ पत्रकारिता विषय पर गहन एवं खुली चर्चा आयोजित की गई।
इस सत्र में पत्रकारिता की सामाजिक जिम्मेदारी, नैतिकता, सत्यनिष्ठा और राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।

पत्रकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक कुमुद रंजन सिंह (अधिवक्ता) ने आचार्य कुल की पत्रकारिता अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि “पत्रकारिता केवल सूचना नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का सशक्त माध्यम है।”
इन पत्रकारों को भी मिला सम्मान

इस अवसर पर जिन पत्रकारों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख रूप से—

  • कुमुद रंजन सिंह
  • श्यामनाथ सिंह (एस.एन. श्याम)
  • अनमोल कुमार
  • अवधेश कुमार शर्मा
  • भोला प्रसाद
  • पवन कुमार
  • सतीश शाण्डिल्य
  • सुप्रिया
  • गीता कौर
  • डॉ. बालकृष्ण महाराज
  • शिवनाथ सिंह

आदि शामिल रहे।
सम्मान से बढ़ा पत्रकारिता का मनोबल

सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में जब पत्रकारिता अनेक चुनौतियों से गुजर रही है, ऐसे में सकारात्मक, मूल्यनिष्ठ और राष्ट्रहित में कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान समाज को नई दिशा देने का कार्य करता है। एस.एन. श्याम जैसे वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

#SNShyam #KarmyogiSamman2025 #AcharyaKul #BodhGaya #MamtaKumari #PositiveJournalism #DivyaRashmiNews #PatnaNews

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ