अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘ऑनलाइन श्रद्धा संवाद’ का आयोजन !
ईश्वर पर श्रद्धा से ही संकटकाल का सामना करने हेतु मनोबल बढेगा ! - पू. निलेश सिंगबाल, धर्मप्रचारक संत, हिन्दू जनजागृति समिति
वाराणसी - आज पूरा विश्व कोरोना महामारी के चपेट में है । ऐसे समय में स्थिर रहने हेतु आत्मबल की आवश्यकता होती है । भगवान पर श्रद्धा रखने से हमारा मनोबल बढता है और ईश्वर कठिन प्रसंगों में हमारी सहायता भी करते हैं । इसी दृष्टि से हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘ऑनलाइन श्रद्धा संवाद’ का आयोजन किया गया । इसमें उत्तरप्रदेश, झारखंड तथा बिहार के विविध जिलों से जिज्ञासु बडी मात्रा में सम्मिलित हुए ।
हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक संत पूजनीय निलेश सिंगबाल जी ने बताया की, अनेक भविष्यवक्ता, संतों ने भीषण आपातकाल आनेवाला है इस संदर्भ में बताया है । ईश्वर का वचन है कि ‘नमे भक्तः प्रणश्यति’ अर्थात मेरे भक्तों का नाश नहीं होगा । इसलिए ऐसे काल का सामना करने हेतु हमें श्रद्धा बढाने के लिए साधना करनी चाहिए । कलियुग की साधना नामजप है । हम सभी को अपने कुलदेवता का नामजप करना चाहिए । निष्ठापूर्वक साधना करने से अनेक लोग अपने जीवन में आमूलाग्र परिवर्तन अनुभव कर रहे हैं ।
सनातन संस्था की श्रीमती प्राची जुवेकर जी ने विविध देशों में प्रार्थना पर किए गए वैज्ञानिक शोधकार्य के बारे में बताया । उस के अनुसार कैन्सर के 8 में से 7 रोगियों के अध्ययन में श्रद्धा एवं प्रार्थना के कारण उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ ऐसे पाया गया । इसी प्रकार उच्च रक्तचाप के 5 में से 4 रोगी, हृदयविकार के 6 में से 4 रोगी तथा 5 में से 4 सामान्य रोगी, ये सभी श्रद्धा एवं प्रार्थना के कारण ठीक हो रहे थे । कोरोना के इस कठिन समय में हम ईश्वर से कौन-कौनसी प्रार्थना कर सकते हैं, यह भी उन्होंने बताया ।
हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी जी ने बताया की अक्षय तृतीया का दिन पूर्णतः शुभ होने के कारण इस दिन किए गए दान-पुण्य, साधना का क्षय नहीं होता । कोरोना विषाणुओं के विरुद्ध स्वयं में प्रतिरोध शक्ति बढाने के लिए आध्यात्मिक बल प्राप्त हो, इसके लिए नामजप बतानेवाला ‘सनातन चैतन्यवाणी’ एंड्राइड अॅप डाऊनलोड करने का आवाहन भी उन्होंने किया । अंत में अनेक जिज्ञासुओं ने उनके मन की शंकाएं पूछकर समाधान प्राप्त किया और इसी प्रकार के अन्य आयोजन में अवश्य सहभागी होने की इच्छा दर्शायी ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com