श्रद्धा व भक्ति के साथ याद किए गये भगवान परशुराम
पटना 14 मई 2021। अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण समाज युवा के कंकड़बाग स्थित कार्यालय में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परसुराम की जयंती राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने कहा कि भगवान परसुराम ब्रह्मर्षियों के कुल देवता हैं और उन्हें हमलोग अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि जब भगवान राम ने शिव का धनुष तोड़ा था तब परसुराम भगवान क्रोधित हो गये थे। और भगवान राम के आग्रह विनय पर शांत हुए थे। उनके विषय में कई कथाएं कही जा रही है उनसे हमें सीख लेने की जरूरत है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा संरक्षक इन्द्रदीप सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष अमृता सिंह रूबी, महासचिव सह प्रवक्ता आलोक कुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष कुमारी स्मिता, बिहार प्रदेश महासचिव रेहान भूषण उर्फ अमन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, चंदन कुमार, ऋतिक भूषण, ईशान भूषण, प्रियदर्शनी सहित कई गणमान्य लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान परसुराम के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com