Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

ना होगा कोरोना

ना होगा कोरोना

      --:भारतका एक ब्राह्मण.
      संजय कुमार मिश्र 'अणु'
दो गज की दूरी-
है आज जरुरी,
हाथ मुंह धोना-रे- धोना-
न होगा कोरोना।टेक।
ये है सांस की बिमारी-
फैल रही है दुनिया सारी,
चाहते हो अगर तुम जीना-रे-जीना
ना होगा कोरोना।टेक।
हो सर्दी,खांसी बुखार
करो तुरत उपचार
होना मत कभी सुना-सुना रे-सुना
ना होगा कोरोना।टेक।
गर जीने की इच्छा-
करो अपनी सुरक्षा
नहीं तो पडेगा पछताना-रे-पछताना
न होगा कोरोना।टेक।
इसका टिका है बचाव
बारी आने पर लगावाव
न चाहते हो अपनों को खोना-रे-खोना
ना होगा कोरोना।टेक।
बाहर जाना हो जरुरी
रखो मास्क दो गज दूरी
हो जरुरी तभी जाना-रे-जाना
ना होगा कोरोना।टेक।
        वलिदाद अरवल ( बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ