कोरोना के खिलाफ जंग में मृत पत्रकारों को भी अन्य कर्मियों की तरह मिले सुविधाएं : एबीएसपीएस
पटना/03 मई 2021। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अखिल भारतीय संघर्षशील पत्रकार संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार व महासचिव अविनाश कुमार ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर मानने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। तीनों नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी में पत्रकारों के योगदान को सम्मान दिया है मगर यह सम्मान पूर्ण तब होगा जब कोरोना के खिलाफ जंग में मृत पत्रकारों को भी अन्य कर्मियों की तरह सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे इस महामारी के दौर में मीडिया में काम कर रहे पत्रकारों को नियमित मानदेय दिलाने के लिए भी पहल करें और मीडिया घरानों को पत्रकारों को वेतन देने के लिए विशेष अनुदान भी सरकार को देनी चाहिए। श्री कुमार ने बिहार सरकार से आग्रह किया कि वह कोरोना से संबंधित इलाज को भी पत्रकार बीमा योजना में शामिल करे और इस साल का सभी पत्रकारों का पूर्ण बीमा प्रीमियम सरकार अपनी तरफ से भुगतान करे। अविनाश कुमार, महासचिव
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com