राज्यपाल ने आई॰जी॰आई॰एम॰एस॰ में कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण की दूसरी खुराक ली
महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने आज आई॰जी॰आई॰एम॰एस॰ जाकर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण की दूसरी खुराक ली। टीकाकरण के पश्चात वह चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों की निगरानी में आधा घंटा तक अस्पताल में ही रूके।
राज्यपाल ने कहा कि टीकाकरण की दूसरी खुराक लेने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने राज्यवासियों से कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने एवं प्रावधान के अनुसार टीका लगवाने की अपील की।
राज्यपाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 से बचाव हेतु सभी प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के प्रयास तथा आमजन के सहयोग एवं जागरूकता से हमारा देश एवं राज्य शीघ्र ही इस महामारी से मुक्त हो सकेगा। राज्यपाल के कोविड टीकाकरण के अवसर पर आई॰जी॰आई॰एम॰एस॰ के निदेशक डाॅ॰ एन॰ आर॰ विश्वास, अन्य चिकित्सकगण एवं चिकित्साकर्मीगण उपस्थित थे।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com