पंडित गोपाल लाल महतो का जीवन प्रतिभाओं को रोशनी देती रहेगी:-डॉक्टर विवेकानंद मिश्र
राष्ट्रीय महासचिव मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान एवं भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने जारी अपने वक्तव्य में कहाकि बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंडित गोपाल लाल महतो का जीवन एक सफल पत्रकार ( काश) पत्रिका के प्रधान संपादक कुशल प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावे उच्च कोटि के साहित्यकार ,कवि, लेखक, समाजसेवी के अलावे राजनीतिज्ञ धरातल को अभी सिंचित किया है ।उन्होंने मानवीय गरिमा को बढ़ाकर महान कार्य संपादित किया है।
आज 19 अप्रैल 21 कोअसमय मे हम सबों से वे अपने भरे पूरे परिवार के अलावा भारी संख्या में शुभचिंतकों को छोड़कर सदा सर्वदा के लिए चले गए । यह खासकर मेरे लिए मेरे परिवार के तमाम सदस्यों के लिए असहनीय पीड़ा दायक है। अब हमारे आप के समक्ष धैर्य के अलावा कोई विकल्प भी नहीं है। किंतु हमें विश्वास है कि उनकी अमर यस कृति प्रकाश स्तंभ की भांति हम सबों को हमेशा प्रकाशदीप बन कर युग युग युग तक मार्गदर्शन करता रहेगा वे जन श्रद्धा के अधिकारी बने रहेंगे।
मैं उनकी दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि उनकी दिवंगत आत्मा को चीर शांति , तथा परिवार एवं शुभचिंतकों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करें।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com