कोरोना का तेरहमी कीजिये

कोरोना का तेरहमी कीजिये

इस कविता के माध्यम से मैं कोरोना का सफल ईलाज बता रहा हूँ । 
जो 100 % सही है। 
"""""""""""'"""""""""""""""""
मेरे जनता जनार्दन जी,
कोरोना का तेरहमी कीजिये। 
मेरे प्यारे बंधु बांधव जी, 
दूध में हल्दी मिलकर पीजिये। 
आज कल कोरोना खतरनाक हो गया है, 
पता भी नहीं चलता घर घर का मेहमान हो गया है, 
अब तो जनता जनार्दन जागिये, 
बिन बुलाये मेहमान को भागाईये, 
मेरे जनता जनार्दन जी,
कोरोना का तेरहमी कीजिये। 
कोरोना से डटकर मुकाबला कीजिये। 
सुबह शाम दालचीनी का काढा पीजिये, 
सोंठ अदरख का मसाला मे मात्रा बढाईये, 
दो बार कपूर आजमाइन का भाफ लीजिये। 
फल में केबल संतरा का सेवन कीजिये
मेरे जनता जनार्दन जी,
कोरोना का तेरहमी कीजिये।
हरदम निम्बू पानी गरम गरम पीजिये , 
विटामिन सी का टैबलेट लीजिये, 
मल्टी विटामिन का कैप्सूल लीजिये
अपना रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाईये। 
मेरे जनता जनार्दन जी,
कोरोना का तेरहमी कीजिये। 
आक्सिमीटर खरीदकर घर में रखिये, 
आंक्सिजन लेवल 92 परसेंट से कम हो तो
10-10 मिनट में कपूर सुँघा कीजिये, 
लम्बी लम्बी सांसें लेने का खुब प्रयत्न कीजिये। 
पैरासिटामोल 650 mg का सेवन कीजिये
एंटीबायोटिक में Azithromycin 500 लें
इसके अलावा कुछ भी ना लीजिये, 
मेरे जनता जनार्दन जी,
कोरोना का तेरहमी कीजिये।

..... ✍️ 
         डॉ रवि शंकर मिश्र "राकेश"
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ