महामहिम राज्यपाल ने मूर्धन्य साहित्यकार श्री नरेन्द्र कोहली के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की
पटना, 18 अप्रैल 2021 महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने हिन्दी के मूर्धन्य साहित्यकार श्री नरेन्द्र कोहली के निधन पर अपनी गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।
राज्यपाल श्री चैहान ने अपने शोकोद्गार में कहा है कि रामकथा, कृष्णकथा एवं अन्य पौराणिक कथाओं को आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत करते हुए स्व॰ नरेन्द्र जी ने उत्कृष्ट महाकाव्यात्मक उपन्यासों का प्रणयन किया है। वे भारतीय संस्कृति और चिन्तनधारा के महान विद्वान थे। उनके निधन से भारतीय साहित्यिक-सांस्कृतिक जगत् को अपूरणीय क्षति हुई है। राज्यपाल ने दिवंगत साहित्यकार स्व॰ नरेन्द्र कोहली की आत्मा को चिरषांति तथा उनके शोकसंतप्त परिजनों-प्रषंसकों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईष्वर से प्रार्थना की है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com