कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर प्रशासन I
खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की खास रिपोर्ट
खुसरूपुर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शुक्रवार को 7.30 बजे अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह एवं एसआई मोईद खान एवं थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड,आर्यसमाज रोड, गणेश स्थान,शब्जी बाजार,गनीचक समेत कई जगहों पर भ्रमण करते हुए खुली दुकानों को बंद करवाया।साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार से दुकानें खुली रहने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।लोगों के गाइडलाइंस उलंघन मामले में न सिर्फ जुर्माना किया जाएगा बल्कि दुकानों को सील भी किया जाएगा।इस संबंध में सीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार द्वारा बाजारों में अत्याधिक भीड़ को कम करने के लिए मेडिसिन को छोड़कर भोजनालय, ढाबा, रेस्टोरेंट, होटल, किराना दुकान सहित अन्य सभी दुकानों को 30 अप्रैल तक संध्या 7 बजे तक ही खुले रहने का आदेश दिया है।इस दौरान बिना मास्क की बाजार में तफरी करने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूल किया गया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com