भविष्य बनाओ (कविता)
अब रोओ मत,
अपने भूत को याद कर?
बल्कि सुखद भविष्य कि-
कार्य योजना बनाओ।
जो हो चुका है पूर्व,
उससे नाता तोड़ो-
जो तुम्हें पतन की ओर ले जाय,
उसे छोड़ो,
और आगे गलतियां ना हो-
ऐसा संकल्प दुहराओ।
नहीं तो भय का वह भूत-
तुमको हर पल दबोचेगा,
खाली दिमाग को पाकर के-
अनर्गल काम हीं सोचेगा,
वर्तमान में जियो-
अपना स्वर्णिम भविष्य बनाओ।
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
वलिदाद अरवल (बिहार)
संपर्क--८३४०७८१२१७.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com