
जन जागरण मंच के साधु संतों द्वारा पूज्य संत आशारामजी बापू के स्वास्थ्य को लेकर आज जयपुर में ज्ञापन दिया।
जन जागरण मंच के साधु संतों द्वारा पूज्य संत आशारामजी बापू के स्वास्थ्य को लेकर आज जयपुर में ज्ञापन दिया। पूज्य संत आशाराम जी बापू से अस्पताल में मुलाकात करके जोधपुर से आज जयपुर पहुँचे साधु संतों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। स्वामी बालयोगी जी ने बताया कि मानवता औऱ राष्ट्र के सेवक, गौसेवक, धर्मनिष्ठ पूज्य संत आशारामजी बापू के प्रति प्रशासनिक दुर्व्यवहार और षड़यंत्र को रोकने हेतु ज्ञापन
मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दिया है। स्वामी बालयोगी जी ने बताया कि धर्मान्तरन के षड़यंत्र को खुले आम बढ़ावा देकर प्रशासन के घोर दुर्व्यवहार द्वारा पालघर में दो साधुओ की घटना ,शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती, बैंगलोर के स्वामी नित्यानंद,स्वामी राघव भारती,उड़ीशा के स्वामी लक्ष्मणानंद की घटनाओ को देखते हुए राष्ट्रवादी धर्म निष्ठ संगठन पूज्य संत आशारामजी बापू के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। पिछले दिनों रात 10 बजे से अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन बाद तक उनके स्वास्थ्य की जानकारी उनके भक्तों से छुपाई गयी। अस्पताल में दर्शन करने पहुँचे लोगो से पुलिस दुर्वव्यवहार करती रही। उन्हें दर्शन से भी वंचित किया गया। संत आशारामजी बापू के साहित्य औऱ प्रभाव से घबराए धर्मान्तरन करने वाले क्रिस्चन पोप के चेले राजनीतिक षडयंत्र करने पर तुले हुए है। बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की की मेडिकल रिपोर्ट में लड़की का कौमार्य सुरक्षित पाया गया है। मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में चल रही है। उनकी 85 वर्ष की उम्र में उन्हें 7 वर्ष 6 माह से जेल में रखा गया है। बेल या पे रोल उनका अधिकार है जो उन्हें नही दिया जा रहा है। दूसरी ओर आतंकवादी, नक्सलि राष्ट्र द्रोही,बलात्कारी दोषी क्रिस्चन पादरियों को गिरफ्तार करने का साहस सरकार नही जुटा पा रही है।
राष्ट्रवादी धर्म निष्ठ संगठनों की सरकार से मांग है कि संगठनों के प्रतिनिधियों को संत आशारामजी बापूजी के स्वास्थ्य की वास्तविक उचित जानकारी हेतु प्रशासन व्यवस्था करे। पूज्य संत आशारामजी बापू के अनुकूल प्रशासन व्यवस्था करें। प्रशासन पूज्य संत आशारामजी बापू के प्रति व्यवहार में उचित सम्मान का विशेष ध्यान रखें। ज्ञापन देने वालो में स्वामी राधाकांत वत्स निम्बार्क सम्प्रदाय, स्वामी बाल योगेश्वर महंत निरंजनी अखाड़ा ,श्री ध्रुव कुमार मोदी अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय, तरंग चंद्रप्रकाश कौशिक अखिल भारत हिन्दु महासभा
शिव कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक, श्री प्रदीप चौहान महामंत्री मेरठ प्रांत अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद रजनी सक्सेना अध्यक्षा सामूहिक प्रयास ngo, जितेंद्र शर्मा ngo शुभ विचार ,मानिक भाई जन जागरण मंच ,भारत जागृति मोर्चाआदि अनेक संगठन शामिल हुए।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
1 टिप्पणियाँ
संत समाज ने जायज मांग की है धर्मांतरण रोकने व 50 वर्षों से समाजसेवा करने वाले, राष्ट्र संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र ससम्मान रिहाई होनी चाहिए।
जवाब देंहटाएंदिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com