देश भर में 15 फरवरी से टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य
देश भर में 15 फरवरी से टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। बेगूसराय जिला के एकमात्र टोल प्लाजा मुरली टोल पर वाहनों से जमकर जुर्माना वसूला गया । बछवाड़ा के मुरली टोल एनएच 28 पर तीन हजार वाहनों से 25 हजार रुपये जुर्माना स्वरूप वसूला गया। टोल प्लाजा के अप एवं डाउन लेन के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड फास्टैग लगे वाहन चालक को फास्टैग लेन में जाने के लिए कहा जा रहा है। बगैर फास्टैग लगे वाहन चालकों को कैश लेन में जाने के लिए कहा जा रहा है। टॉल प्लाजा के दोनों छोड़ पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से वाहन संचालकों एवं चालकों को फास्टैग से होने वाले फायदे की चर्चा कर फास्टैग लगाने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद कुछ वाहनों से इसे लेकर कहा सुनी भी हो जा रही है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com