“कोविड टीकाकरणः सुरक्षित एवं आवश्यक” विषय पर वेबिनार का किया गया आयोजन
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो (एफओबी), भागलपुर द्वारा आज “कोविड टीकाकरणः सुरक्षित एवं आवश्यक” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
अतिथि वक्ता के रूप में शामिल भागलपुर के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि आरंभ में भागलपुर के 10 केंद्रों पर ही टीकाकरण की शुरुआत की गई थी, लेकिन वर्तमान में कुल 20 जगहों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। भागलपुर में प्रथम चरण के तहत अब तक कुल 2506 लोगों को टीका दिया गया है और सबसे अच्छी बात यह है कि किसी में भी किसी भी प्रकार के नकारात्मक लक्षण नहीं देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के बाद व्यक्ति में 75 से 80 फ़ीसदी एंटीबॉडी का निर्माण हो जाता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों के साथ-साथ सभी लोगों की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह टीकाकरण को लेकर लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को खत्म करें। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के बीच यह भ्रम हो गया है कि कोविड टीकाकरण के बाद लोगों को कुछ नहीं करना है जबकि यह पूरी तरह गलत है। टीका लेने के बाद भी लोगों को कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करते रहना है।
अतिथि वक्ता के रूप में शामिल पीरामल फाउंडेशन, कटिहार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ विभूति चंद्र युगल ने कहा कि कटिहार में दूसरे सत्र के तहत 30 तारीख से टीकाकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से टीकाकरण शुरू हुआ है, तब से लेकर आज तक किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी शिकायतएं नहीं मिली हैं। लोग कोविड टीका को लेकर अति उत्साहित हैं और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग कोविड टीकाकरण पर पूरी तरह भरोसा करते हैं।
अतिथि वक्ता के रूप में शामिल अंग भारत समाचार पत्र, भागलपुर के ब्यूरो चीफ अरुण भारती ने कहा कि यह देश के लिए बेहद गर्व का विषय है कि यहां पर कोविड टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को जितना ज्यादा जागरूक करेंगे, कोविड टीकाकरण उतना ही सफल होगा और कोविड-19 का उन्मूलन ठीक तरीके से किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीका लेने के बाद भी लोगों को सावधानियां बरतनी होंगी। वैसे लोग जिनको टीका दिया गया है, उन्हें खासतौर पर 45 दिनों तक सख्ती के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करना है।
अतिथि वक्ता के रूप में शामिल यूनिसेफ बिहार के वरिष्ठ राज्य सलाहकार (विकास एवं संचार) सुधाकर सिन्हा ने कहा कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण का कार्य भारत में किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता देश है। इसलिए टीके को लेकर किसी भी प्रकार की आशंका पूरी तरह निराधार एवं निर्मूल है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 52 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि यह उपलब्धि बहुत बेहतर नहीं है। उन्होंने कहा कि टीके को लेकर लोगों को विश्वास दिलाना हम सब की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण के दौरान ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करते रहना होगा।
वेबिनार का संचालन एफओबी, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने किया। वेबिनार में रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना के निदेशक विजय कुमार, बिहार स्थित सभी एफओबी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित अनेक श्रोताओं ने हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com