आगलगी में झोपडी जला
अकिलपुर थानाध्यक्ष संजय राम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल, दिघवारा प्रखंड अंतर्गत अकिलपुर पंचायत के अकिलपुर गांव का वार्ड नं14को पिंकु सिंह और देवेन्द्र सिंह के घर में अचानक 26जनवरी को बिती रात्री लगभग2बजे अर्थात सुबह27जनवरी को अचानक आग पकड़ लिया।दोनो परिवार गहरी नींद में सोया था।जब तक जगता तब तक पिंकु सिह का झोपड़ी सहीत इसमें रखें कुछ अनाज और समान तो जला ही एक गौं भी जल चुका था, जो बुरी तरह से जख्मी हो गया है।देवेन्द्र सिंह का खाना बनाने वाला झोपड़ी जला जिसमें मिट्टी का चूल्हा था, जल गया है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com