Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

ब्राह्मण महासंघ ने बच्चों को बांटे गर्म कपड़े, नीट परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से कस्बे में भोले शंकर मंदिर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुरारी बालाजी ने की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश पाराशर ने कहा कि समाज के लोगों को सामाजिक दायित्व का अच्छी तरह निर्वहन करते हुए आपस में सहयोग करना चाहिए।जिससे आने वाली पीढ़ी को समाजसेवा व भाईचारे की प्रेरणा मिले।

महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए साथ ही नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समाज की प्रतिभा नेहा जोशी तथा जतीन जोशी का पदाधिकारियों ने ब्राह्मण रत्न व भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महासचिव रामसहाय समसपुर ने कहा समाज में ऐसे होनहार बच्चों की कमी नहीं है। हमें उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने बालिका शिक्षा पर भी विशेष जोर दिया। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव राजकुमार बालाजी, प्रदेश सचिव राजेश पाखर, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कुशुम गौड़, युवा जिलाध्यक्ष ललिता शर्मा, गिर्राज सीटीआई, सुभाष चतुर्वेदी, भगवत बालाजी, मुरारी शर्मा, घनश्याम जोशी, महेश आचार्य, शतीश शास्त्री, अनीता बौहरा, प्रिंयका अवस्थी, अंजू जैमन, मंजू शर्मा, लक्ष्मी दीक्षित, यशोदा नन्दन शर्मा, गुड्डी शर्मा, ताराचंद शर्मा, नंदू शर्मा, महेंद्र दौसा, जितेंद्र जोशी सहित जिलाध्यक्ष मिडिया प्रकोष्ठ रवि कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brahmin Federation distributes warm clothes to children, honors children passed in NEET exam


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/sikandara/news/brahmin-federation-distributes-warm-clothes-to-children-honors-children-passed-in-neet-exam-128078276.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ