बाइपास और विक्रमशिला सेतु पर लगेगी स्ट्रीट लाइट; एनएच-80 काे चाैड़ा करने के लिए 971.49 कराेड़ की मंजूरी

स्थाई बाइपास, विक्रमशिला पुल व पहुंच पथ पर पर्याप्त राेशनी हाेगी। इसके लिए पुल निगम भागलपुर व खगड़िया के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर काे निर्देश दिया है। घाेरघट-मिर्जाचाैकी के बीच एनएच दस मीटर चाैड़ा हाेगा। इसके लिए 971.49 कराेड़ की मंजूरी मिली है। पहले चरण में भागलपुर जीराेमाइल से मिर्जाचाैकी तक सड़क चौड़ी होगी।

डीएम प्रणव कुमार ने गुरुवार काे समीक्षा भवन में हुए प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्हाेंने कहा, भागलपुर से मिर्जाचाैकी के बीच एनएच-80 पर अतिक्रमण को चिह्नित करने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को कहा है। पहले चरण में 10 हजार निजी व सरकारी हेल्थकर्मियाें काे काराेना वैक्सीन लगेगी। जिले में अब तक 6,53,196 लोगों की कोरोना जांच हुई है। 9644 मरीज मिले हैं। अब संक्रमण दर 1.48 फीसदी है।
7962 लाेगाें काे मिलेगा आवास
डीएम ने कहा, पीएम आवास याेजना ग्रामीण से इस साल 7962 लाभुकाें काे आवास मिलेगा। इसके तहत 4419 लाेगाें काे प्रथम किस्त का पैसा दिया है। 93 आवास बन गए हैं। 310 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण हाेना है। इसमें से 117 का निर्माण पूरा हाे गया है। शेष का निर्माण कार्य चल रहा है।
अब तक 15 फीसदी धान की खरीद हुई
डीएम बाेले-60 हजार एमटी धान खरीदना है। अब तक 9860 एमटी धान खरीदे हैं। 1 से 10 जनवरी तक किसान सलाहकार पैक्साें पर किसानाें की धान की बिकवाएंगे। 100 पैक्स धान खरीद रहे हैं। किसानाें काे 48 घंटे में धान का पैसा उनके खाते में पहुंच रहा है।
28 रिटायरकर्मियाें का हुआ चयन
डीएम ने कहा, स्थापना शाखा में अनुकंपा के आधार पर 12 की नई नियुक्ति की गई है। कई खाली पदाें पर सेवानिवृत्त 28 कर्मियाें का चयन हुआ है। इसके लिए 52 आवेदन मिले थे। नल-जल याेजना में 90% काम हुआ है। पानी सप्लाई की निगरानी को पंचायताें में आईओटी डिवाइस लगेगी। उन्हाेंने कहा, उत्पाद विभाग ने 39 वाहन नीलामी कर 41 लाख का राजस्व पाया है। वहीं जिले में अब 2234 बूथ हाे गए हैं। 1400 से अधिक वाेटराें पर बूथ बनाए हैं। पहले से 132 बूथ बढ़ गए हैं। इस दौरान डीडीसी सुनील कुमार, डीपीआरओ आलाेक कुमार भी माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते डीएम व डीडीसी।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/street-lights-to-be-installed-on-bypass-and-vikramashila-bridge-97149-karad-sanctioned-for-chaining-nh-80-128074868.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ