राज्यपाल ने दशमेश गुरू श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के ‘354वें प्रकाश पर्व’ के अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब जाकर मत्था टेका

राज्यपाल ने दशमेश गुरू श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के ‘354वें प्रकाश पर्व’ के अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब जाकर मत्था टेका

महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने आज दशमेश गुरू श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के ‘354वें ‘प्रकाश पर्व’ के अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब पहुँचकर मत्था टेका तथा बिहार राज्य की बहुमुखी प्रगति एवं शांति तथा बिहारवासियों की सुख-समृृद्धि की मंगलकामना की।
राज्यपाल श्री चैहान ने इस सुअवसर पर कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज का समस्त व्यक्तित्व एवं कृतित्व संघर्ष, समर्पण, त्याग, बलिदान और मानवता की सेवा की अनूठी गाथा है। उनके महान व्यक्तित्व और चिन्तन में धर्म, संस्कृति और स्वदेश की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार को न्योछावर करने का अन्यतम उदाहरण सम्मिलित है तथा विदेशी आक्रमणकारियों के भय से त्रस्त भारतीय समाज में जागृति लाने का प्रणम्य प्रयास समाहित है। हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने के बाद राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक समत्व, बंधुत्व, राष्ट्र-प्रेम, सदाचार और स्वाभिमान के भाव गुरू गोबिन्द सिंह महाराज के दिव्य संदेशों के सार तत्व हैं, जिन्हें जीवन में उतारने से मानवता के समग्र कल्याण का पथ प्रशस्त होता है। 
राज्यपाल ने कहा कि तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब पहुँचकर वे अपने को अत्यन्त सौभाग्यशाली मानते हैं। राज्यपाल ने गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के पावन ‘प्रकाश पर्व’ के अवसर पर गुरूजी की जन्मभूमि बिहार आए सभी सिख धर्मावलम्बी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि- ‘‘सिखों का इतिहास सदैव स्वदेश-प्रेम, कठोर परिश्रम और त्याग का ज्वलंत दृष्टांत रहा है।’’ 
तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब पहुँचने पर महामहिम राज्यपाल का स्वागत प्रबंधक कमिटी, तख्त श्री हरिमन्दिर जी के अध्यक्ष श्री अवतार सिंह हित, प्रबंधक कमिटी के महासचिव श्री महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन तथा सचिव श्री महेन्द्र सिंह छाबड़ा सहित प्रबंधक कमिटी के अन्य पदाधिकारियों आदि ने किया। तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब की प्रबंधक कमिटी के पदाधिकारियों द्वारा महामहिम राज्यपाल को ‘सरोपा’ भी भेंट किया गया। राज्यपाल को यहाँ गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज की चरण-पादुका एवं अस्त्र-शस्त्रों के भी दर्शन कराये गये।
राज्यपाल ने आयोजन में ‘गोबिन्द प्रकाश’ नामक पत्रिका के दशमेश अंक को भी लोकार्पित किया। आयोजन में एस॰जी॰पी॰सी॰ की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर, जत्थेदार रणजीत सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आयोजन में राज्य की उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी एवं सांसद श्री रामकृपाल यादव आदि भी उपस्थित थे। 
--------------------

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ