Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बांका के काेराेना पाॅजिटिव छात्र की मायागंज में की गई सर्जरी, भागलपुर में 15 लाेग काेराेना पाॅजिटिव

मायागंज अस्पताल में बुधवार काे बांका के काेराेना पाॅजिटिव छात्र की सर्जरी की गयी। 18 वर्षीय छात्र के पेट में साइकिल का हैंडिल घुसने के बाद मंगलवार की देर रात उसे अस्पताल लाया गया था। जहां जांच में रिपाेर्ट पाॅजिटिव आयी थी। युवक की आंत फट गयी थी। बांका से लेकर भागलपुर के कई डाॅक्टराें के यहां परिजन उसे लेकर गए पर किसी ने इलाज पर सहमति नहीं दी।

इसके बाद उसे डाॅ. अशाेक कुमार राय की यूनिट में इमरजेंसी में भर्ती किया गया। डॉ. राय ने बताया कि युवक तेजी से रिकवर कर रहा है। परिजनाें ने बताया कि इंटर का यह छात्र साेमवार काे एटीएम से पैसे निकालकर शाॅकर वाले साइकिल से घर जा रहा था। पुनसिया चाैक पर एक व्यक्ति सायकिल के सामने आ गया। उसे बचाने के लिए तेजी से हैंडल माेड़ने पर उसके नुकीले भाग से पेट में चाेट लग गयी।

15 लाेग काेराेना पाॅजिटिव, शहर में नहीं मिले मरीज
जिले में शुक्रवार काे काेराेना के 15 नए मरीज मिले। इसमें गाेड्डा का भी एक मरीज शामिल है। हालांकि शहरी क्षेत्र से एक भी मरीज नहीं मिले। अब तक 9388 मरीजाें यहां मिले चुके हैं। इनमें 9175 ठीक हाे गए हैं। जबकि अब तक 76 की माैत हाे चुकी है। सक्रिय मरीजाें की संख्या 137 हाे गयी है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.33 प्रतिशत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Surgery done at Mayaganj, Karena positive student of Banka, 15 people Karena positive in Bhagalpur


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/surgery-done-at-mayaganj-karena-positive-student-of-banka-15-people-karena-positive-in-bhagalpur-128078380.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ