राकेश कपूर ने बिहार विधान परिषद् के सदस्य व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम चन्द्र मिश्र को पिछले दिनों नगर आयुक्त, पटना नगर निगम के ठोस कचरा प्रबंधन शुल्क को होल्डिंग टैक्स के साथ वसूली के आदेश को गलत ठहराने वाले पत्र की प्रतिलिपि दी

राकेश कपूर ने बिहार विधान परिषद् के सदस्य व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम चन्द्र मिश्र को पिछले दिनों नगर आयुक्त, पटना नगर निगम के ठोस कचरा प्रबंधन शुल्क को होल्डिंग टैक्स के साथ वसूली के आदेश को गलत ठहराने वाले पत्र की प्रतिलिपि दी


पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने बिहार विधान परिषद् के सदस्य व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम चन्द्र मिश्र को पिछले दिनों नगर आयुक्त, पटना नगर निगम के ठोस कचरा प्रबंधन शुल्क को होल्डिंग टैक्स के साथ वसूली के आदेश को गलत ठहराने वाले पत्र की प्रतिलिपि दी और उनसे बिहार सरकार के समक्ष बात रखने का अनुरोध किया। 
श्री प्रेम चन्द्र मिश्र ने विधान परिषद् का सत्र प्रारंभ होने पर इसे सदन के पटल पर रखने का सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर को आश्वासन दिया। 
श्री प्रेम चन्द्र मिश्र आज पटना सिटी स्थित छोटी पटन देवी मंदिर के परिसर में अपने विकास निधि से गरीबों के शादी- विवाह के लिए तैयार हुए मंगल मंडप का उद्घाटन करने आयें थें। 
ज्ञात है कि नगर आयुक्त के पत्र संख्या 11429/28-09-2020के आदेश में 16-06-2020को निगम की सशक्त स्थायी समिति की 42वीं साधारण बैठक (मद संख्यां 13) के निर्णय का हवाला देते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर, स्पैरो सोफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड को पत्र निर्गत किया है।जिसमे ठोस कचरा प्रबंधन शुल्क की वसूली चालू वित्तीय वर्ष से ही होल्डिंग टैक्स के साथ वसूली करने का स्पष्ट आदेश एजेन्सी को दिया है ।यही एजेन्सी गृह कर का संग्रह शहर में करती है। 
सुधार समिति ने आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि जब शहर के नागरिक गृह कर में समाहित सफाई कर,स्वास्थ्य कर,जल कर,मल कर, शिक्षा कर इत्यादि देते हीं है तो यह कैसा जजिया कर,और इसकी वसूली इसी वित्तीय वर्ष से क्यों?
समिति के महासचिव ने पत्र में उनसे पूछा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में सहयोग राहत की जगह पटना नगर निगम जनता से जजिया कर वसूल रही है। यह गलत है और तो और जब घर-घर कूड़ा का संग्रह किया ही नही गया तो साल भर का अलग से शुल्क कैसा। 
पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने यह तुगलकी आदेश पटना नगर निगम वापस नही लेती है तो समिति जन सहयोग से चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेगी।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ