
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एक सप्ताह से नहीं बल्कि रोज करने से फायदा होगा :- कौशलेन्द्र शर्मा |
आज सड़क
सुरक्षा सप्ताह के पाँचवे दिन पवनसुत
सर्वांगीण विकास केंद्र के कार्यकर्ताओं ने पटना के दिनकर चौराहा पर जागरूकता
अभियान चलाया | इसी अभियान के तहत भाग लेते हुए शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री
कौशलेन्द्र शर्मा ने संस्था के लोगों के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की और
उन्होंने कहाकि इस प्रकार के जागरूकता की आवश्यकता केवल एक दिन और एक सप्ताह नहीं
वल्कि प्रत्येक दिन है , सरकार कानून तो बनती है परन्तु आम जनता को पूरी जानकारी
नहीं ,मिल पाती है जिस प्रकार से संस्था के लोग मास्क, सिट बेल्ट और हेलमेट केलिए
जागरूक कर रहें है यह सराहनीय कार्य है मै संस्था के लोगों का नमन करता हूँ और
अभिनन्दन करता हूँ|स्थानीय नागरिक देवचन्द्र ने कहाकि मै प्रथम दिन से लगातार इनके कार्यो को देख
रहा हूँ इन लोगों ने काफी सराहनीय कार्य किया है |
स्थानीय श्याम श्यामल ने कहाकि हमने तो संस्था वालों को केवल कागज पर काम करते
हुए देखा है परन्तु पवनसुत के लोगों को देख कर लगता है स्वयंसेवी संस्था वाकई
कार्य करती है इन लोगों ने जिस प्रकार से जागरूकता का कार्य किया है यह सराहनीय है
|
कुम्भरार के पूर्व प्रत्याशी डॉ पुरुषोतम कुमार ने कहाकि जिस प्रकार से
जागरूकता के लिए संस्था ने जगह जगह बैनर लगवाया है यह काफी सराहनीय है |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com



0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com