रोहतास में साक्षरता अभियान जल्द ही शुरू किया जायेगा। इसे लेकर निर्देश जारी किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने शिक्षा मित्रों को निर्देशित किया है कि वे ऐसे गांवों की जानकारी एकत्र करें जहां निरक्षर लोगों की संख्या अधिक है और वहां पहले से कोई साक्षरता केंद्र नहीं है। इसके लिए गांवों में बैठकें भी की जाएंगी। स्वयंसेवी शिक्षकों की पहचान करें, ताकि उनका प्रशिक्षण हो सके। छात्र, सेवानिवृत शिक्षक, एनसीसी युवा केंद्र से जुड़े व्यक्ति और समाजकर्मियों के साथ बैठक करनी है।
जो बिना किसी अनुदान से साक्षरता प्रदान करना चाहें, वह पढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि भागलपुर में कोई भी असाक्षर नहीं रहे और न्यूनतम कार्य जैसे नाम लिखना, समाचार पत्रों की हेडिंग पढ़ना आदि, रुपये पहचानना, गिनना, छोटा-मोटा हिसाब करना जान जाए। उन्होंने कहा कि इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है, इसकी तैयारी जल्द शुरू कर दी जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/sasaram/news/education-officer-gave-instructions-regarding-literacy-campaign-128007826.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com