Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पेंशनधारी 28 फरवरी तक जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण-पत्र

पेशंनधारी अब अगले साल 28 फरवरी तक अपना जीवन प्रमाण -पत्र जमा करा सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि बढ़ा दी है। इसमें कर्मचारी पेंशन योजना-1995 से पेंशन पाने वाले वे सारे पेंशनधारी शामिल होंगे जिन्हें किसी भी माह में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना बाकी है। अभी तक पेंशनर द्वारा अपना जीवन प्रमाण पत्र 30 नवंबर तक जमा करने का प्रावधान है।

यह जमा करने की तिथि से अगले एक वर्ष तक के लिए वैध होती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए विभिन्न माध्यमों यथा 3.65 लाख कामन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र आदि), पेंशन का भुगतान करने वाले बैंक की शाखाओं और 1.36 लाख पोस्ट आफिस की सुविधा का लाभ उठा सकते है। क्षेत्रीय कार्यालय पटना के क्षेत्रीय आयुक्त-1 आर. डब्ल्यू. स्येम व जनसंपर्क अधिकारी रविकांत ने बताया कि अवधि का विस्तार करने से 35 लाख पेंशन पाने वालों को इसका लाभ मिलेगा।

उनके अनुसार पेंशनर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी के लिए (https:/locator.csccloud.in) और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपने घर पर अथवा अपनी सुविधानुसार कही भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु संलग्न लिंक (https://ift.tt/2Vpfot7) पर ऑनलाइन अनुरोध कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pensioners will be able to submit life certificate by 28 February


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/pensioners-will-be-able-to-submit-life-certificate-by-28-february-127970252.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ