Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

धान खरीदे सरकार, नहीं तो हर पंचायत में होगा आंदोलन, प्रतिरोध दिवस को राजद का समर्थन

भाकपा माले ने मंगलवार को पार्टी राज्य स्थायी समिति की बैठक में सरकार को चेताया कि किसानों से धान खरीदे, नहीं तो गांव और पंचायत स्तर पर आंदोलन होगा। पार्टी तीन कृषि कानूनों के खिलाफ है। केंद्रीय कमेटी की बैठक 3 और 4 दिसंबर को होगी। बुधवार को दलों के संयुक्त प्रतिवाद मार्च में महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी शामिल होंगे। पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने बताया कि किसानों को कृषि कानूनों की खामियों को बता कर आंदोलन के लिए आगे आने के लिए कहा जाएगा।

किसानों को कॉरपोरेट और बिचौलियों के चंगुल में फंसाया जा रहा है। बैठक में कहा गया कि कृषि रोड मैप पर पीठ थपथपाने वाली राज्य सरकार को धान खरीद की चिंता नहीं है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर किसानों को ठगा जा रहा है।

बैठक में महासचिव दीपंकर भट्‌टाचार्य, स्वदेश भट्‌टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, राजाराम सिंह, विधायक दल के नेता महबूब आलम, रामजतन शर्मा शामिल थे। इसमें संगठन विस्तार के बारे में तय किया कि जन संगठन विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

किसानों को कारपोरेट घरानों के हवाले कर दिया : राजद

राजद ने किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस में सक्रिय भागीदारी का निर्णय किया है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द ने तीनों कानूनों के खिलाफ किसानों के इस स्वतःस्फूर्त आन्दोलन को समर्थन देते हुए पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की है। प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि एनडीए की सरकार किसानों को कारपोरेट घरानों के हवाले कर दिया है।

भ्रमित न हों किसान

भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने नए कृषि कानून को किसानों के हित में बताया। कहा कि किसानों को भरमाया जा रहा है। वहीं पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पंजाब-हरियाणा का किसान आंदोलन राजनीति से प्रेरित है। विपक्षी बिचौलियों से मिलकर किसानों को भड़का रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government should buy paddy, otherwise every panchayat will have agitation, support of RJD on Resistance Day


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/government-should-buy-paddy-otherwise-every-panchayat-will-have-agitation-support-of-rjd-on-resistance-day-127970104.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ