ऑपरेशन सिंदूर
सत्येन्द्र कुमार पाठकओ पाक के आतंकियों, सुनो यह ललकार,
यह भारत माँ तुम्हें अब देगा फटकार।
छिपकर वार करते हो निर्दोषों के प्राण पर,
गर है हिम्मत, आओ रण में, खड़े हो कर।
मानवता को तुमने किया है लहूलुहान,
हर निर्दोष की आह, बनेगा तूफान।
यह देश तुम्हें कभी न देगा माफी,
हर कतरे का बदला, चुकाओगे बारी-बारी।
ओ देश के गद्दारों, धर्म की ओट में,
खेली तुमने जो खून की होली इस माटी में।
न दया, न ईमान, न धर्म का भय समाया,
कम से कम अपनी करतूतों से तो शरमाया।
इस पाप का अंजाम तुम्हें भुगतना होगा,
अब संभल जाओ, यह काल का नगाड़ा होगा।
ओ देश के दरिंदों, यह मजहबी कायरता कैसी?
धर्म के नाम पर बाँटी तुमने कैसी द्वेष की खेती?
अपनी दरिंदगी से देश को शर्मसार किया,
अब बारी है हमारी, दंड का प्रहार किया।
तैयार हो जाओ, अब दंड भुगतने का काल,
पापों की नैया न होगी अब पार।
सारी दुनिया थूकती है तुम्हारे घृणित कर्मों पर,
क्यों पनपने दी कलुषित भावना अंतर में?
अब वही अंजाम होगा, जो किया पर्यटकों संग,
यह हिंदुस्तान अब न बख्शेगा, लहू का होगा रंग।
दरिंदगी की हद हुई पार, सुनो यह हुंकार,
हिंदुस्तान ललकारता, खून का होगा प्रतिकार।
ऑपरेशन सिंदूर अब होगा साकार,मिटा देगा हर आतंकी, हर अत्याचार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com