
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत में 1080 मामलों का निष्पादन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष अनिल सिन्हा ने किया। कुल 1080 मामलों में से बैंक व अन्य विभागों में लंबित 885 में से 769 मामले निष्पादित किए गए। इन मामलों का निष्पादन दो करोड़ 64 लाख 78 हजार 523 रुपए के आधार पर किया गया।
अदालतों से जुड़े 233 में से 208 मामले का निष्पादन तीन करोड़ 66 लाख 86 हजार 910 रुपये के आधार पर किया गया। बिजली बिल से संबंधित 103 मामले का निष्पादन 68 लाख 66 हजार 159 रुपए के समझौता राशि के आधार पर किया गया। ई-राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन सिंह ने किया। ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत में एडीजे पुनीत कुमार गर्ग, रचना श्रीवास्तव, सूर्यकांत तिवारी, सीजेएम मुकेश कुमार व एसीजेएम सतीशचंद्र समेत कई न्यायिक अधिकारी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/in-the-national-lok-adalat-online-1080-cases-related-to-the-district-were-executed-128007895.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com