प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकाेष्ठ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार काे वैशाली के देसरी थाना के रसूलपुर हबीब में जाकर गुलनाज के परिजनाें से मिला। छेड़खानी का विराेध करने पर उसके गांव में 30 अक्टूबर काे उसे जिंदा जला दिया गया था। इलाज के दाैरान गुलनाज की पीएमसीएच में माैत हाे गई थी। प्रकाेष्ठ के अध्यक्ष एमएलसी तनवीर अख्तर ने एक प्रतिनिधिमंडल काे वहां भेजा।
इसमें मेजर इकबाल हैदर खान, आरए दानिश, परवेज अनवर, गुलाम गाैस राइन व मुश्ताक अहमद थे। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनाें से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव मदद करेगी। प्रकाेष्ठ के संयाेजक इकबाल व प्रतिनिधिमंडल में शामिल लाेगाें ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिजनाें काे 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।
परिवार के एक सदस्य काे सरकारी नाैकरी, आराेपिताें का स्पीडी ट्रायल, फरार आराेपी की गिरफ्तारी और जाे गिरफ्तार हाे चुके हैं पुलिस उसके माेबाइल का सीडीआर निकाले ताकि हकीकत का पता चले कि इसमें और क्या मामला है?
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/state-jdu-minority-delegation-met-with-family-members-of-gulnaz-127935173.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com