
अहियापुर थाने के झपहां में बाइकर्स गिरोह ने लूट के दौरान झपहां उदन के दुकानदार राजीव कुमार को चाकू गोद दिया। जख्मी राजीव का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। उधर, अपराधियों ने हथियार के बल पर सिपाह पुर के व्यवसायी सोनू सिंह की बाइक चकमोहब्बत में लूट ली। उसके शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। जान बचाने काे डरे व्यवसायी ने बाइक की चाभी अपराधियों को दे दी।
पीड़ितों ने बताया कि इन दिनों लगातार हो रही घटनाओं के कारण शाम होते ही घर लौटना पड़ रहा है। राजीव के परिजनों ने बताया कि शहर से दुकान की सामग्री खरीद घर लौटने के दाैरान झपहां ओपी से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो अपराधियों ने घेर लिया। जेब से रुपए निकालने को कहा। रुपए नहीं हाेने की बात कहने पर पीठ में चाकू घाेंप दी।
उसने भागते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। फिर लाेगाें ने उसे एसकेएमसीएच पहुंचाया। कपड़े खून से सने पड़े थे। उधर, सोनू सिंह ने बताया है कि पर्व की सामग्री खरीद कर लौटने के दाैरान दाे युवकाे ने राेक लिया। कमर में पिस्टल सटा कर बाइक की चाभी ले ली। जेब से मोबाइल और रुपए निकाल लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/shopkeeper-stabs-knife-during-robbery-in-jhaphan-loots-bike-on-weapon-by-force-127936044.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com