1.23 करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क शिलान्यास के ढाई साल बाद भी नहीं बन सकी। मामला चौसा प्रखंड के पैना गांव से चंदा चौक तक जाने वाली सड़क का है।
ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा पिछले ढाई साल पूर्व सड़क निर्माण का कार्य चालू किया गया था, जिसमें सड़क के दोनों किनारे जेसीबी के द्वारा सिर्फ मिट्टी का काम कराया गया। इसके साथ ही दो अलग-अलग जगहों पर पुल का निर्माण कर संवेदक गायब हो गया। ग्रामीण मंसूर आलम, गोपाल ठाकुर, मोहम्मद कमरुल व रघुनंदन ठाकुर आदि ने बताया कि पुल निर्माण कार्य के दौरान संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती गई थी।
ग्रामीणों ने कहा कि अनियमितता की शिकायत विभागीय अभियंता व जनप्रतिनिधियों से भी की गई। इसके बाद भी जांच में खानापूर्ति की गई। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के कार्य आरंभ होने की तिथि 31 मार्च 2018 थी और समाप्त होने की तिथि 30 मार्च 2019 तय की गई थी। संवेदक ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य चालू कर
दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/chausa/news/after-two-and-a-half-years-the-road-from-chanda-was-not-sharpened-127860737.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com