Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मंजिल बेराह कर दी (हिन्दी ग़ज़ल)

मंजिल बेराह कर दी (हिन्दी ग़ज़ल)

तुमने मेरी मंजिल बेराह कर दी।
मेरी जिंदगी को तबाह कर दी।१।
मैं आहिस्ते से जो हाथ पकड़ा,
तुमने जोर से आह करती दी।२।
हम देखते रह गये भर नजर,
हमसे उल्ट जो निगाह कर दी।३।
अब मुझे कहीं चैन नहीं मिलता,
बहुत परेशान खामखाह कर दी।४।
मेरी सारी ख्वाहिशें अधुरी रही, 
जो मेरे दिल को सैरगाह कर दी।५।
हम तो तुमसे पनाह मांगते रहे,
बेदर्दी बनकर बेपनाह कर दी।६।
आखिर बताओ मेरी गलती कहीं,
नजरें मिला कौन सी गुनाह कर दी।७।
मेरी मोहब्बत में क्या कमी थी,
जो और को बादशाह कर दी।८।
सदमें से "मिश्रअणु" है घायल,
जो उम्र भर ऐसी कराह भर दी।९।
       © संजय कुमार मिश्र "अणु"
         वलिदाद,अरवल (बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ