नर पिशाच (कविता)
ओ देखो,
कैसे दिखा रहा है?
सरेआम नंगा नाच।।
नर पिशाच।।
और हम देख रहे हैं,
अपनी आंखों के आगे।
लुटते बेटियों की आबरू,
और हम लुटते,छिपते,भागे।
मानों पहन लिए चूडी कांच।।
नर पिशाच।।
आखिर अबतक लुटती रहेगी,
खुलेआम सड़कों पर बेटियां।
और हम जाति,धर्म,भेद बस -
भरते रहे उनकी मत पेटियां।
बिना परखे बिना जांच।।
नर पिशाच।।
जो कहते रहें सभा संसद में,
बेटी पड़ाव बेटी बचाव।
आज का दृश्य देखकर के -
कदम उठा क्या किए बर्ताव।
किया कुछ कानून बांच।।
नर पिशाच।।
अब बेटियां सुरक्षित नहीं रही,
न घर में,न गांव में न शहर में।
वह भोग की वस्तु मात्र बन गई,
दरिंदों की बस्ती,हवसियों की नजर में।
मत समझा मुझे झूठ-साच।।
नर पिशाच।।
दुनियां में बचाना है मात्र तीन,
पुर्वजों ने कहा जोरू,जर,जमीन।
पर हम आधुनिकता में पड़कर -
सारा ताना बाना कर दिए छिन्न-भिन्न।
दें रहा देखो प्रतिष्ठा पर आंच।।
नर पिशाच।।
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र "अणु"
वलिदाद,अरवल (बिहार)दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com