Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

"परछाईं की दौड़"

परछाईं की दौड़

दौड़ जारी है—
अपने ही अक्स के साथ।
कभी आगे, कभी पीछे,
कदमों की परछाईं
हर मोड़ पर
एक नई शक्ल ले लेती है।


चलते हुए लगता है
कि जीवन की धूप में
साथ है कोई—
पर वह साथ
न नीयत का है,
न नियति का।
वह तो बस
भीतर की एक गूंज है
जो चुपचाप
हर निर्णय पर सवाल करती है।


कभी वह मुस्कराता है,
तो छाया लंबी हो जाती है।
कभी रुकता है—
तो पीछे खड़ी वही परछाईं
उसकी थकान को पहचान लेती है।


यह दौड़ किसी और से नहीं,
उस “मैं” से है
जो दिखता नहीं,
पर हर वक़्त
साथ चलता है।


कभी सोचता है—
क्या मैं भाग रहा हूँ?
या खुद को पा लेने की
बस एक कोशिश है ये?


अब उसने सीख लिया है
कि ठहरना भी ज़रूरी है
—कभी-कभी।
क्योंकि जो भागते हैं
हरदम,
वे परछाईं को पहचान नहीं पाते।


और जब उसने
स्वयं को देखा—
धूप में, अँधेरों में,
हर पड़ाव पर,
तो जाना—
यह दौड़
शांति तक पहुँचने का
एक रास्ता है।


. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
"कमल की कलम से"
 (शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ