
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बिलकिस बानो 13 वर्ष कदवा के चौकी मोहना निवासी के रूप में हुई है। चार दिन बानो बारसोई वार्ड 8 में जीजा मौसिद आलम के यहां घूमने आई थी। बुधवार दोपहर अपने भांजा-भांजी के साथ नहाने महानंदा नदी में गई थी। नहाने के दौरान नदी में डूब रहे भांजा-भांजी क्रमश: मुशर्रफ, मुस्कान और साहिबा को वह बचाने में कामयाब हो गई।
लेकिन महानंदा नदी के जलस्तर में तेज धार होने की वजह से वो खुद डूब गई। सूचना पर परिजनों व लोगों के द्वारा उसे ढूंढने का प्रयास किया जाने लगा। लगभग घंटे भर बाद लापता बच्ची की लाश महानंदा नदी से बरामद कर ली गई। घटना के संबंध में सीओ अमर कुमार राय को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सरकारी नियमानुसार कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मृतक के परिजन को मुआवजे की राशि दी जाएगी।
बोड़ो धार नहर में नहाने गए वृद्ध की डूबने से मौत
बरारी रौनिया वार्ड-14 गौरीडीह गांव के बोड़ो धार नहर में नहाने के क्रम में 65 वर्षीय मुनेश्वर साह की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर लोगों ने बोड़ो धार से वृद्ध के शव को निकाला और बरारी पुलिस को सूचना दी गई। मृतक का भतीजा गोविंद साह ने बताया चाचा नहाने गए थे जहां घटना हो गई। मृत व्यक्ति के एक 35 वर्षीय पुत्र एवं दो पुत्री है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोसी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत
फलका पिरमोकाम पंचायत अंतर्गत दरमाहि गांव के वार्ड संख्या दो में कोसी नदी में नहाने के दौरान 10 वर्षीय बालक के डूबने से मौत हो गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। दरमाहि गांव के वार्ड-2 के निवासी संग्राम मरांडी के 10 वर्षीय पुत्र तल्लु मरांडी जो लगभग तीन बजे दिन में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नदी में नहाने गए हुआ था।
नहाने के दौरान नदी में तेज बहाव होने के कारण वह नदी के गहरे पानी मे चला गया। तैराक की मदद से डूबे बालक को पानी में गोता लगाकर ढूंढने की कोशिश में जुट गये। घंटो बाद कड़ी मशक्क्त के बाद लगभग पांच बजे डूबे बालक तल्लु मरांडी के शव को नदी से निकाला गया। फलका थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल व पुअनि दयानंद पासवान शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया।
धुरीयाही में 28 वर्षीय युवक की डूबने से मौत
मनिहारी मनिहारी के धुरियाही पंचायत के गांव में 28 वर्षीय युवक मुकेश कुमार यादव पिता महेंद्र यादव की गंगा में डूबने से मौत हो गई। बहुत प्रयास के बाद मुकेश के शव को बरामद किया जा सका है। इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से लाश को बरामद किया गया है। मृतक अपने पांच भाई और एक बहन में सबसे बड़ा व अविवाहित था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/katihar/news/13-year-old-girl-who-went-to-save-nephew-and-niece-died-due-to-drowning-in-mahananda-river-127769653.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com