Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दिल्ली-पटना मत्था टेक रहे टिकट के दावेदार, भागलपुर सीट पर सबकी नजर, पिछली बार लाेजपा के खाते में था नाथनगर

विधानसभा चुनाव में भागलपुर सीट से एनडीए से किसे टिकट मिलता है, इस पर सबकी नजर टिकी हुई है। एनडीए के सहयाेगी दल भी इस सीट पर अंदर ही अंदर दावेदारी पेश कर रहे हैं। टिकट के दावेदार दिल्ली व पटना दरबार में मत्था टेक रहे हैं।
गठबंधन में सीटाें के बंटवारे पर भी उम्मीदवाराें की नजर टिकी है। लाेजपा लगातार सीटाें काे लेकर बयानबाजी कर रही है। हालांकि महागठबंधन में कांग्रेस यह तय मान रही है कि भागलपुर की सीट उसी के खाते में रहेगी। कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा लगातार दाे बार इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं।
सीट शेयरिंग के बाद पता चलेगा किसकी झाेली में काैन सी सीट
भाजपा के लिए आधा दर्जन दावेदार अपने-अपने आकाओं के संपर्क में हैं। जिलाध्यक्ष राेहित पांडेय व संगठन के अन्य नेताओं ने भी अपने स्तर से तीन-चार नाम दिए गए हैं। भाजपा का एक धड़ा वंशवाद के विराेध में लगातार बैठकें कर रहा है। हाल में भाजपा छाेड़ चुके एक नेता भी अपनी उम्मीदवारी काे लेकर लगातार पटना-दिल्ली की दाैड़ लगा रहे हैं।

पिछली बार जदयू के एनडीए से अलग हाेने पर लाेजपा काे नाथनगर सीट गठबंधन में मिला था। इस बार जदयू एनडीए के साथ है और वहां से सीट भी जीत चुका है। इस सीट पर पूर्व में प्रत्याशी रह चुके लाेजपा नेता भी अपनी पैरवी में लगे हुए हैं जबकि भाजपा छाेड़ लाेजपा में आए नेता इस उम्मीद में हैं कि लाेजपा के खाते में यह सीट आई ताे उन्हें माैका मिल सकता है। ऐसे में अब सीट शेयरिंग के बाद ही पता चलेगा कि भागलपुर व नाथनगर सीट का टिकट किसकी झाेली में आएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The ticket contender of Delhi-Patna seat, Bhagalpur seat was all eyes on, the last time was in the account of LJP


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-ticket-contender-of-delhi-patna-seat-bhagalpur-seat-was-all-eyes-on-the-last-time-was-in-the-account-of-ljp-127769650.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ