Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

विस चुनाव को लेकर नामांकन आज से, अधिसूचना जारी; हर विस के लिए बनाए गए अलग-अलग आरओ, कचहरी चौक पर ही समर्थकों को रोक दिया जाएगा

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 को लेकर गुरुवार यानि आज अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा के आरओ के पास नामांकन कर सकेंगे। इसके लिए डीसीएलआर कुमार सिद्धार्थ को चकाई विधानसभा क्षेत्र का आरओ बनाया गया है। जबकि जमुई विधानसभा की आरओ एसडीओ प्रतिभा रानी होंगी। सिकन्दरा विधानसभा के लिए एडीएम कुमार संजय प्रसाद को आरओ बनाया गया है।

झाझा विधान सभा के आरओ डीडीसी आरिफ अहसन होंगे। 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अपना नामांकन कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा भर सकेंगे। प्रत्याशियों के समर्थक को पश्चिम में कचहरी चौक पर ही रोक दिया जाएगा। जबकि पूर्व में अशोक नगर भवन के पास चेक नाका बनाया गया है।

इससे आगे केवल प्रत्याशी, उनके प्रस्तावक व एक समर्थक ही जा पाएंगे। इसके बाद आगे बढ़ते ही समाहरणालय मोड़ के पास शिक्षा भवन के सामने से प्रत्याशियों को पैदल आरओ कार्यालय तक जाना होगा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने की बात कही जा रही है। समाहरणालय परिसर से एडीएम और डीडीसी के कार्यालय तक प्रत्याशी पहुंच सकेंगे।
10 लाठीधारी पुलिस बल की हुई तैनाती.

जमुई और चकाई से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को दूरदर्शन केन्द्र स्थित बैरियर से अनुमंडल परिसर में प्रवेश करना होगा। इस दौरान कचहरी चौक पर 10 की संख्या में लाठीधारी पुलिस बल की तैनाती होगी। उसके अलावा अशोक नगर भवन के पास 5 पुलिस बल तैनात होंगे। समाहरणालय मोड़ पर भी पांच की संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समाहरणालय, जमुई।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/jamui/news/nomination-from-today-on-election-notification-issued-supporters-will-be-stopped-at-different-ros-kachari-chowk-for-every-vis-127769645.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ