Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भागलपुर में तापमान नहीं बढ़ा पर बादल छाने के कारण दिनभर उमस, आज से बढ़ सकती है गर्मी

बीते तीन दिनाें से जिले में माैसम का तल्ख मिजाज रविवार काे भी जारी रहा। ओडिशा और बंगाल की ओर से आई नमी ताे बरकरार रही, लेकिन बिहार और ओडिशा के बीच बीते दाे दिनाें से बना कम दबाव का क्षेत्र बेहद कमजाेर हाे गया। इस वजह से शहर में बादल दिनभर छाए रहे और वही उमस भरी गर्मी का कारण भी बने। शहर में सुबह से ही बादलाें की लुकाछिपी शुरू हाे गई। 12 बजे से शाम पांच बजे के बीच उमस बढ़ी।

आज से बढ़ सकती है गर्मी
माैसम विभाग ने साेमवार काे गर्मी की बढ़ने आशंका जताई है। माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. एसके सेन ने कहा कि अभी बारिश, तेज हवा और वज्रपात की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से पहले ही बादल छाए हुए हैं। रविवार काे शहर का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The temperature in Bhagalpur did not rise, but due to cloud cover, the humidity could increase throughout the day, heat may increase from today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-temperature-in-bhagalpur-did-not-rise-but-due-to-cloud-cover-the-humidity-could-increase-throughout-the-day-heat-may-increase-from-today-127804058.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ