शहर के मलहटोली स्थित एक निजी भवन में रविवार को विकासशील इंसान पार्टी व निषाद विकास संघ का एक दिवसीय संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सभी प्रखंडों के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस बीच जिलाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद साहनी ने कहा कि भाजपा ने वीआईपी को 11 सीटें देकर समाज को एक नई दिशा दी है।
अब समाज का हर व्यक्ति जिले के दसों विधानसभा में एनडीए की जीत सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने उनके नेता को धोखा दिया है। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा। गांव-गांव घर-घर पहुंच वीआईपी के कार्यकर्ता मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करेंगे।
इस सम्मेलन में 100 से ऊपर समाज के लोग शामिल हुए। इस मौके पर निषाद विकास संघ के युवा उपाध्यक्ष विनोद मल्लाह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मुनिलाल प्रसाद, महासचिव मो. शौकत आलम, सूर्या वर्मा, अनिरुद्ध प्रसाद अधिवक्ता, मीडिया प्रभारी कुणाल रंजन, आश कुमार शाहनी, अम्पु कुमार शाहनी, अवधेश चौधरी, संजीत कुमार शाहनी, प्रवेश कुमार शाहनी आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/workers-ensure-victory-of-nda-in-ten-years-127805148.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com