Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जीतनराम मांझी के इमामगंज में मंजरी आहर पुलिया के नीचे दो किलो का टिफिन बम पड़ा था, वोट से एक दिन पहले मिला

गया के इमामगंज में मंगलवार को मंजरी आहर पुलिया के नीचे सीआरपीएफ ने 2 किलो के दो टिफिन बम बरामद किए हैं। मतदान के ठीक एक दिन पहले बम मिलने से इलाके में सनसनी है। नक्सलियों ने बम को पुल के नीचे फिट किया था। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर कोबरा बटालियन पहुंची, जहां दोनों बम को सुरक्षित डिफ्यूज किया गया।

लोगों ने बताया कि सुबह आठ बजे मंजरी आहर पुल के नीचे उन्होंने बम देखा लेकिन बम रात में ही फिट किया गया। जिला पुलिस के साथ बटालियन करीब डेढ़ घंटे बाद वहां पहुंची। इसके बाद पूरे इलाके को घेर कर बम डिफ्यूज किया गया। अब तक नक्सल प्रभावित इलाके में विभिन्न स्थानों से चार आई ई डी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि नक्सल ग्रुप ने बम फिट किया है लेकिन जिम्मेदारी वह नहीं ले रहे हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि बरामद बम काफी खतरनाक थे। फिलहाल पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jitan Ram Manjhi Imamganj News Update; Crpf Team Defuse Tiffin Bomb At Manjari Ahar Bridge


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/jitan-ram-manjhi-imamganj-news-update-crpf-team-defuse-tiffin-bomb-at-manjari-ahar-bridge-127853785.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ