Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

28 अक्टूबर को बिहार में फिर पीएम मोदी और राहुल की सभाएं, दरभंगा में दोनों की रैली; इसी दिन पहले चरण का मतदान

बुधवार 28 अक्टूबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में एक ही दिन अलग अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। बुधवार को ही बिहार में 71 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान होना है। इससे पहले 23 अक्टूबर को दोनों नेताओं ने बिहार में एक ही दिन चुनावी सभाएं की थी। अब एक बार फिर बुधवार को पीएम मोदी तीन तो राहुल गांधी दो चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी की दो चुनावी सभाएं

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा के अनुसार 28 अक्टूबर को राहुल गांधी की पहली रैली दोपहर 12 बजे बाल्मिकीनगर विधानसभा में होगी। बाल्मिकीनगर में संसदीय उपचुनाव भी होने हैं। इस तरह राहुल गांधी बाल्मिकीनगर के साथ ही नौ अन्य विधानसभाओं को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2।30 बजे राहुल दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में जनसभा करेंगे।

पीएम मोदी की चुनावी सभाएं

28 अक्टूबर को ही पीएम मोदी की तीन चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं। वे अपनी पहली रैली दरभंगा में, दूसरी मुजफ्फरपुर में और पटना के वेटनरी ग्राउंड में तीसरी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली को लेकर दरभंगा से पटना तक सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हवाले है। पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार रैली स्थलों पर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।

23 को भागलपुर में आमने-सामने थे दोनों नेता

बीते 23 अक्टूबर को देश के दोनों शीर्ष नेताओं ने भागलपुर में एक ही दिन में चुनावी सभा की थी। प्रधानमंत्री ने पहली रैली सासाराम में तो गया में दूसरी और भागलपुर में तीसरी रैली की थी। उधर राहुल गांधी ने नालंदा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में दो सभाएं की थी। पीएम के निशाने पर सबसे अधिक 15 साल पहले की लालू-राबड़ी की सरकार थी तो वहीं राहुल गांधी का पूरा जोर देश की समस्याओं पर पीएम मोदी द्वारा झूठ बोलने पर रहा। हिसुआ और कहलगांव दोनों ही जगह वो लोगों को ये बताते रहे कि पीएम मोदी सिर्फ बड़े-बड़े सपने दिखाते है, देश को बदलने की बात करते हैं पर करते कुछ नही है।

दरभंगा के राज मैदान पर बनाया गया बुलेटप्रूफ मंच

राज मैदान में 28 अक्टूबर काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव सभा काे संबोधित करेंगे। उनके लिए जाे मंच बनाया गया है, वह वाटर प्रूफ होने के साथ-साथ बुलेट प्रूफ भी होगा। मंच निर्माण को यूपी के अलावा अन्य जगहों के विशेषज्ञ मजदूर अंतिम टच देने में जुटे हैं। दर्शकों की बैठने के लिए शेड भी बना लिया गया है। एक अस्थायी पुलिस थाना खुल चुका है। वहीं सुरक्षा को लेकर 7 कंपनी मिलिट्री फोर्स, 72 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 14 डीएसपी और 9 एसपी की यहां पोस्टिंग की गई है। इसके अलावा एक दिन पहले यहां पर एडीजी भी तैनात रहेंगे। जिले की पुलिस फोर्स भी होगी। बताया जाता है कि सुरक्षा के तमाम प्रबंधों के बीच श्वान दस्ता भी अपने स्तर से यहां कार्य में जुट गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PM Modi and Rahul Gandhi rallies on 28th October for Bihar Assembly Election 2020


source https://www.bhaskar.com/bihar-election/news/pm-modi-and-rahul-gandhi-rallies-on-28th-october-for-bihar-assembly-election-2020-127851097.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ