
पटना जिले में बुधवार को 178 काेराेना मरीज मिल हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35091 हो गई है। 32554 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 2276 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 746 सैंपल की जांच हुई। इसमें 34 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक डॉक्टर समेत यहां भर्ती 21 मरीज शामिल हैं। कोविड अस्पताल में 30 मरीज भर्ती हैं।
आईजीआईएमएस में 2749 सैंपल की जांच हुई। इसमें 64 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान में भर्ती पांच मरीज हैं। पटना एम्स में बुधवार को कोरोना के 11 मरीज भर्ती हुए। इसमें पटना को दो मरीज हैं। एक मरीज बाइपास तो दूसरा अशोक राजपथ इलाके का रहने वाला है। ठीक होने पर 10 मरीज को छुट्टी मिली। इनमें पांच मरीज पटना के हैं।
ये मरीज हनुमाननगर, राजेंद्रनगर, अगमकुआं, राजीवनगर और कोतवाली के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें सावित्री देवी मुंगेर, अमर सिंह सासाराम, मोहम्मद शमीम खान बिक्रमगंज (रोहतास) और जय नारायण सिंह बरबीघा के रहने वाले थे। एम्स में अभी 192 मरीज भर्ती हैं। वहीं बिहटा ईएसआई हॉस्पिटल के कोविड अस्पताल में अभी 18 मरीज भर्ती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/178-cancer-patients-found-in-patna-4-killed-number-of-infected-crosses-35-thousand-127860711.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com