
विश्व का सबसे बड़ा मास्क बनाकर पटना जिला प्रशासन ने रिकार्ड बनाया है। अब तक विश्व में 778 वर्ग मीटर कपड़े के मास्क का रिकार्ड रहा है लेकिन पटना जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए 850 वर्ग मीटर का मास्क बनाया है। 100 से अधिक लोगों ने मिलकर 15 दिनों में यह मास्क तैयार किया है, जिसे मंगलवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाल के बाहर भवन के मुख्य द्वार पर लगाया गया है। डीएम पटना कुमार रवि का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा मास्क है जिसके लिए एजेंसियों को सूचना भेजी जा रही है। पटना प्रशासन ने सबसे बड़ा मास्क बनाकर सउदी अरबिया का रिकार्ड तोड़ा है।
15 दिनों में तैयार हुआ है मास्क
मंगलवार को श्री कृष्ण मेमोरियल हाल के मुख्य द्वार पर मास्क लगाने के लिए कई लोगों को लगाया गया था। डीएम ने इसका शुभारंभ करते हुए बताया कि कोरोना काल में चुनाव के लिए सबसे जरुरी है कि मास्क का इस्तेमाल किया जाए। पटना में रिकार्ड बनाने वाला मास्क इसी लिए तैयार किया गया है कि इसका संदेश पूरे बिहार को जाए साथ में पूरा देश इससे जागरुक हो।
तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
डीएम पटना कुमार रवि का कहना है कि स्वीप कोषांग पटना द्वारा बनाया गया मास्क गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज सउदी अरब और जेंथी ग्रीस के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है। जेंथी ग्रीस में लगभग 778 वर्ग फीट के फेस मास्क बना था जबकि सउदी अरबिया में अबीर अल खलील ट्रेडिंग कंपनी द्वारा 776 वर्ग फीट का विशालतम फेस मास्क बनाया गया था।
पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में लगा फेस मास्क 850 वर्ग फीट का है जिसे 15 दिन में 100 से अधिक लोगों ने मिलकर तैयार किया है। पटना जिला प्रशासन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने का प्रयास कर रही है। डीएम कुमार रवि ने बताया कि हम एजेंसियों ने संपर्क कर इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-coronavirus-update-worlds-largest-face-mask-made-in-patna-break-saudi-arabia-and-greek-records-127853906.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com