Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पत्थरबाजी मामले में शांति समिति की बैठक में 10 लोगों की टीम गठित

वार्ड 6 के चंपानगर इलाके में तीन दिन पूर्व सिलाटर हाउस व खटिक टोला के लोगों के बीच हुए पत्थरबाजी मामले को लेकर इलाके में शांति कायम रखने के उद्देश्य से सोमवार को नाथनगर थाना परिसर में दोनों पक्ष के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई।

इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों पर ध्यान रखें। उनकी झगड़ों व बातों पर विवाद खड़ा ना करें। खुद पर संयम रखें व किसी के बहकावे में आकर शांति भंग करने का प्रयास नहीं करें।

हिदायत दी कि यदि कोई शांति भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान 10 सदस्यीय एक टीम का गठन किया गया, जिसमें दोनों पक्ष से 5-5 जिम्मेदार लोगों को शामिल किया गया। उक्त टीम को इलाके में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई और कहा गया कि अशांति फैलने की संभावना पर टीम की जिम्मेवारी स्थिति को नियंत्रण में रखने के साथ-साथ तत्काल सूचना पुलिस व शांति समिति सदस्य को देनी होगी। मौके पर भवेश यादव, देवाशीष बनर्जी, नेजाहत अंसारी, डॉ. अन्वारूल हक, पार्षद पंकज दास, सिकंदर, जुम्मन अंसारी आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Team of 10 people formed in peace committee meeting in stone pelting case


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/nathnagar/news/team-of-10-people-formed-in-peace-committee-meeting-in-stone-pelting-case-127831565.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ