दिल्ली से आ रही डाउन ब्रह्मपुत्र मेल से पटना जंक्शन आरपीएफ की टीम ने 102 जिंदा कछुआ बरामद किया। ये कछुए एस वन के शाैचालय में कपड़े के चार बड़े झाेलाें में रखे हुए थे। विधानसभा चुनाव काे देखते हुए इन दिनाें आरपीएफ टीम हर ट्रेन की तलाशी लेती है। इसी कड़ी में इसे बरामद किया गया। पर तस्कर बाेगी से धीरे से खिसक गया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए पीछा किया पर उसका पता नहीं चला। आरपीएफ प्रभारी बिनाेद कुमार सिंह के बयान पर अज्ञात पर केस दर्ज किया है। बाद में रेल पुलिस ने कछुए काे वन विभाग काे साैंप दिया। इसकी कीमत करीब एक लाख से अधिक है। हर कछुए का वजन एक से डेढ़ किलाे के बीच है।
वर्ल्ड वाइल्ड फंड ट्रैफिक इंडिया के कंसल्टेंट अभिषेक कुमार के अनुसार बाघ की तरह कछुए का भी संरक्षण हाेता है। इसकी तस्करी करने पर सात साल की सजा और 25 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है। ये कछुए यूपी के बहराइच, गाेंडा, इटावा आदि इलाकाें से पकड़े जाते हैं।
तस्कर इन्हें 200 से 300 रुपए में खरीदते हैं और बिहार हाेते हुए बंगाल ले जाते हैं। बंगाल से यह बांग्लादेश हाेते हुए साइथ ईस्ट एशियन देशाें में भेजे जाते हैं। वहां इन कछुओं की कीमत 1000 रुपए के आसपास है। कछुए के कवच से यौनवर्धक दवाएं और ड्रग्स, खोल से सजावटी सामान, आभूषण आदि बनाए जाते हैं।
बड़ा नेटवर्क कर रहा काम
कछुओं की तस्करी में एक बड़ा नेटवर्क है। जाे यूपी से लेकर बंगाल व विदेशाें तक फैला हुआ है। यूपी से कछुओं काे ट्रेन या गाड़ी से ले जाने के लिए कैरियराें का गिराेह है, जाे यूपी से ले जाने के बाद इसे बंगाल तक इसे पहुंचाते हैं। उन्हें एक ट्रिप में करीब 10 हजार मिलता है।
वन विभाग को सौंपा गया
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कैरियर व तस्कर का पता लगाने में पुलिस जुटी है। कहां से इस ट्रेन पर लाेड किया गया, उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी काे इसे साैंप दिया गया। -बिनाेद कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/102-live-tortoises-recovered-from-brahmaputra-mail-worth-more-than-one-lakh-smuggler-escaped-127811729.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com